मुकेश चन्द्राकार जी का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित

ब्यूरों रिपोर्ट- “छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”

भिलाई- वैशाली नगर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा नवनियुक्त भिलाई जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री मुकेश चन्द्राकार जी का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विजय साहू, सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण ने किया एवं विशेष अतिथि श्री नंदकुमार कश्यप अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी कोहका सुपेला, श्री रामा विश्वकर्मा अध्यक्ष केम्प ब्लाक कांग्रेस कमेटी, श्री धर्मराज शर्मा, श्री राकेश मिश्रा, श्री संदीप निरंकारी, श्री सुमित पवार थे।

कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री विजय साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मुकेश चन्द्राकर उर्जा वान व्यक्ति हैं अतः सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर कांग्रेस को अत्यधिक मजबूत करना है एवं आगामी निगम चुनाव में कांग्रेस के महापौर एवं कार्यकारिणी बनाना है। उन्होंने मुकेश चन्द्राकार की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के लिए आभार व्यक्त किया।

श्री मुकेश चन्द्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय चुनौतीपूर्ण है अतः सभी को मिलकर जुलकर कांग्रेस को अत्यधिक मजबूत करना है। सभा को रामा विश्वकर्मा, नंदकुमार कश्यप, संदीप निरंकारी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप शाह, विजय जंघेल, वासु दलाई, डेरेश्वर बंजारे, शौकत अली, दुर्गा प्रसाद साहू, पुरषोत्तम साहू, गिरवर साहू, पंकज शर्मा, रुबल शाह, चन्द्र किशोर साहू, शिव साहू, दर्शन सिंह, निर्मल सिंह निम्मे, निखिल शर्मा, मुकेश पासवान, युगल देशमुख, अभिषेक वर्मा, हीरा शंकर साहू, किसन यादव, राजेश यादव, दिनेश पाठक, भुवन साहू, सनीर साहू, कृतेश साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।