मील का पत्थर साबीत होगा भुपेश सरकार का यह बजट/अमृत

 मील का पत्थर साबीत होगा भुपेश सरकार का यह बजट /पार्षद नगर पालिका अमलेश्वर  अमृत राजपुत जी

पाटन: नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के पार्षद एवं वर्तमान जिला युवा कांग्रेस के महासचिव श्री अमृत राज पुत जी ने आज भूपेश सरकार के बजट पेश होने के उपरांत अपनी प्रतिक्रिया रखी उंहोने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक वर्गो के साथ हो रहा न्याय किशान मजदुरो के साथ साथ प्रदेश सरकार युवाओ का रख रहा ख्याल वर्षो से आंगनबाड़ी बहने अपनी मांगो को लेकर हडताल पर बैठी थी परंतु भुपेश सरकार की बजट पेश होते ही खिली सभी बहने की चेहरे।

बेरोजगार युवाओ का भी रखा विशेष ख्याल 2500 भत्ता के साथ युवाओ पर न्याय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के‌ बच्चो का शिक्षा के छेत्र मे हुआ सुधार कांग्रेस सरकार आने के बाद हर वर्ग पर सुधार हो रहा है निश्चित ही यह बजट आने वाले समये मे मील का पत्थर साबीत होगा।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।