मिलेट्स राज्य बनाना मुख्यमंत्री का सपना , मेरा भी प्रयास जिले में मिलेट्स के उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा मिले – अमितेश शुक्ल

किरीट भाई ठक्कर गरियाबंद। जिले में मिलेट्स उत्पादन से किसानों, महिला समूहों और युवाओं के लिये रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। मिलेट्स के उपयोग से सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे डायबिटीज कंट्रोल होता है। पूर्व प्रथम पंचायत मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने आज प्रेस वार्ता में उक्त बातें कही है। उन्होंने कहा कि कांकेर , कोंडागांव ,बस्तर जिले की तरह गरियाबंद जिले को भी मिलेट्स जिला बनाना हमारा लक्ष्य है। शुक्ल ने कहा कि रिपा तथा महिला समूहों के माध्यम से जिले में मिलेट्स से बने खाद्य पदार्थों तथा अन्य उत्पाद को बढ़ावा दिया जायेगा। मिलेट्स तैय्यार करने के लिये इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स रिसर्च द्वारा टेक्नोलॉजी और सपोर्ट उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को मिलेट्स राज्य बनाना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सपना है। मेरा भी प्रयास रहेगा कि जिले में मिलेट्स उत्पादन को बढ़ावा मिले।

मिलेट्स चिक्की खरीदी में गड़बड़ी

विधायक अमितेश शुक्ल से पत्रकारों ने आत्मानंद स्कूलों में मिलेट्स चिक्की खरीदी में गड़बड़ी पर सवाल किये। विदित हो कि प्रदेश के 12 जिलों में पूरक पोषण आहार के लिये मिलेट्स चिक्की खरीदी में घोटाले का खुलासा हुआ है। उन 12 जिलों में गरियाबंद जिला भी शामिल हैं। मामले में संचालक लोक शिक्षण द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 20 अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी को क्रय आदेश तुरंत निरस्त करने के आदेश दिये थे। जिला अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

जिले में मिलेट्स उत्पादन की स्थिति

उपसंचालक कृषि एस के भोई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में पिछले दो साल की अपेक्षा इस वर्ष मिलेट्स उत्पादन का रकबा बढ़ा है। जहाँ पिछले रबी सीजन में इसका रकबा शून्य था वही इस वर्ष पहली बार जिले में रागी की फसल ली जा रही है। खरीफ सीजन में कोदो कुटकी व रागी का रकबा 782 हेक्टेयर था।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।