कुम्हारी: नगर पालिका परिषद कुम्हारी के अंतर्गत 24 वार्ड का वार्ड वार क्रिकेट मैच का आयोजन 23 जनवरी से किया गया है 29 जनवरी को होगा फाइनल जहां प्रत्येक वार्ड के खिलाड़ी अपना खेल का प्रदर्शन मिनीमाता सुसज्जित क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा।
जहां नगर के प्रतिभावान खिलाड़ी अपना खेल का प्रदर्शन कर कर प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे उक्त आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल, osd मनीष बंछोर, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर सहित पार्षद गण किया है आपको बता दें इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी 24 वार्ड के खिलाड़ी भाग ले रहे है प्रत्येक वार्ड से एक एक टीम को स्थान दिया गया है।
विजेता टीम को 15000 रुपए एवं विनर फील्डर प्रथम आने वाले को दिया जाएगा एवं दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 10000रु दिया जाएगा उसी क्रम में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 7000 रुपए एवं विनर कप दिया जाएगा उक्त आयोजन में सभी वार्ड के खिलाड़ी निशुल्क भाग लेंगे।
इस अवसर पर पार्षद गण मनहरन यादव, प्रमोद राजपूत, थानेस पटेल, जानकी ध्रुव, शांति टंडन नीतू रावते, पार्षद प्रतिनिधि रीना साहू, ओम नारायण वर्मा, किशोर सोनकर, महेश सोनकर, सहित नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा एवं दर्शक गण उपस्थित रहे।
शुभारंभ के पहला मैच नगरपालिका टीम एवं पार्षद टीम के बीच खेला जहां नगरपालिका टीम से चैतन्य बघेल जी, osd मनीष बंछोर एवं पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर एवं नगर पालिका के मुख्य अधिकारी ने मैच खेलकर उत्साहवर्धन किया। वही श्री बघेल ने छक्का लगाकर दर्शकों का मन मोह लिया।