ग्राम पंचायत डिड़गा रानितराई में में हुआ लाखो रुपयें के विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि रूप में ओएसडी आशीष वर्मा के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, सहित कांग्रेस नेता गण हुए शामिल।
विगत दिवस दक्षिण पाटन के ग्राम डिड़गा में समुदायिक भवन निर्माण यादव पारा, सीसी रोड निर्माण पंचायत भवन के पीछे, मुक्ति धाम शेड निर्माण, ओपन जीम, स्मार्ट क्लास प्रा. शाला डिड़गा, नाली निर्माण शीतला मंदिर, साथ ही अन्य कार्यो का लगभग लाखों रुपये के लागत के अनेकों विकास कार्यों का लोकार्पण एवमं भूमिपूजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री जी के प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के सक्रिय जिला पंचायत सदस्य माननीय श्री अशोक साहू जी एवमं जनपद पंचायत पाटन सभापति माननीय श्री रमन सिंह टिकरिहा जी की अध्यक्षता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगाँव आर के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी, श्रीमती दुर्गा नेताम सभापति जिला पंचायत दुर्ग, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के उपाध्यक्ष माननीय श्री उमाकांत चंद्राकर जी, ब्लॉक कोषाध्यक्ष श्री कमलेश नेताम जी विशेष आतिथ्य एवं गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
[
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के यशश्वी मुखिया भूपेश बघेल जी के आशीर्वाद से जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ विकास कार्यों में भी कहीं कोई कमी नहीं है जनता की हम जनप्रतिनिधियों की जितनी भी माँगे हैं त्वरित ही पूर्ण हो रहे हैं, राजीव गाँधी किसान न्याय योजना जिसकी किश्त 1 नवंबर को दीपावली के पहले किसानों के खाते में आयी से एक ओर जहाँ किसान समृद्ध सम्पन्न हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से भूमिहीन एवं मजदूरों का भी कल्याण होगा सभी वर्गों तथा विकास के सभी आयामों के मद्देनजर हर क्षेत्र में निर्माण कार्य एवमं नवीन संस्थानों की स्थापना की जा रही है।
जनपद पंचायत पाटन के सभापति कांग्रेस नेता रमन सिंह टिकरिहा जी ने संबोधित करते हुए कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री जी नेतृत्व में हमारी सरकार क्षेत्र की प्रगति के लिए एकीकृत कार्ययोजना एवमं विकासात्मक दृष्टिकोण के साथ कृत संकल्पित है अंचल का सर्वांगीण विकास कि हमारी प्राथमिकता है माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद एवमं उनके ओएसडी आशीष वर्मा जी के पूर्ण सहयोग होने से क्षेत्र में कोई भी कार्य असम्भव नहीं है जिसके लिये मैं माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवमं उनके ओसडी आदरणीय आशीष वर्मा जी का हृदय से धन्यवाद एवमं आभार व्यक्त करता हूँ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय राजेश ठाकुर जी ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं उनके ओएसडी माननीय आशीष वर्मा जी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए ग्राम डिड़गा के ग्रामीण जनों को आश्वस्त किया माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशलतम नेतृत्व एवमं दिशा निर्देशन से ग्राम का निरंतर विकास सुनिश्चित है हर मोर्चे पर मुख्यमंत्री जी की सरकार पूर्ण रूपेण सफ़ल है।
दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता उमाकांत चन्द्राकर ने कहा कि- माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे पाटन विधानसभा का चहुमुखी विकास हो रहा है उनके आशीर्वाद एवमं उनके ओएसडी आशीष वर्मा जी निरन्तर सहयोग से हर कार्य त्वरित रूप से पूर्ण हो रहा है, जिसके लिये मैं माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवमं उनके ओसडी आदरणीय आशीष वर्मा जी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
ग्राम के सरपंच सरपंच ममता श्रीमती ठाकुर ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी व मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अशोक साहू जनपद सभापति दाऊ रमन टिकरिहा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उमाकांत चन्द्राकर एवमं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्रामीण जन स्थानीय प्रतिनिधि गण, एनएसयूआई से बाबा चन्द्राकर, आयुष टिकरिहा, सौरभ वर्मा, निखिल साहू, युवराज साहू, कमलकांत वर्मा, स्थानीय कांग्रेस जन एवमं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
