मानदेय वृद्धि पर मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री जी का सादर धन्यवाद, पहली बार छोटे-छोटे कर्मचारियों का रखा गया ध्यान ।
B. R. SAHU CO-EDITOR
रानीतराई:- मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बजट के संबन्ध में चर्चा करने पर बताया कि पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं तथा अन्य छोटे-छोटे वर्करों का मानदेय में वृद्धि कर इन छोटे-छोटे कर्मचारियों का मान बढ़ाया है वास्तव में मुख्यमंत्री जी की सोच में दूर दृष्टिता है वर्ना आजकल तो मात्र शासकीय बड़े कर्मचारियों के बारे में सोचने वाले ज्यादा हैं छोटे कर्मचारियों के बारे में कौन सोचता है भले ही उनसे रात और दिन काम करवा ले पर भूपेश जी ने सोचा है ! तभी तो
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु 10,000 रु प्रतिमाह,
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु 7500 रु प्रतिमाह
आंगनबाड़ी सहायिका हेतु 5000 रु प्रतिमाह
मितानीनों के लिए रू. 2200 रु अतिरिक्त प्रतिमाह
ग्राम कोटवारों के लिए सेवा भूमि के आधार पर 3000 रु , 4500 रु, 5500 रु, 6000 रु प्रतिमाह
ग्राम पटेलों के लिए 3000 रु प्रतिमाह
मध्यान्ह भोजन रसोईयों हेतु 1800 रु प्रतिमाह
विद्यालयों के स्वच्छता कर्मियों हेतु 2800 रु प्रतिमाह
होमगार्ड जवानों हेतु न्यूनतम 6,300 रु-6,420 रु प्रतिमाह
स्वावलंबी गोठानों की संचालन समिति के अध्यक्ष हेतु 750 रु एवं अशासकीय सदस्यों हेतु 500 रु प्रतिमाह ।
उपरोक्त मानदेय वृद्धि पर मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री जी को सादर धन्यवाद ज्ञापित किया है ।