महुदा मे हुआ दो दिवसीय मानस गान व झांकी प्रतियोगिता आयोजन
पाटन ब्लॉक अंतर्गत महुदा मे हुआ जसगान एवं झांकी प्रतियोगिता आयोजन समिती के कार्यकर्ता परस राम साहु ने बताया की हमारे ग्राम महुदा के साथ साथ डीह अमलेश्वर भोथली साकरा पाहंदा मोतीपुर जैसे अनेक गांव मे दो दिवसीय झांकी प्रतियोगिता आयोजित हुआ है लगातार दो दिनो तक मंडलीयो का आवागमन चलता रहा जिसमे महुदा मे लगभग 27 मंडलियों ने अपनी उपस्थिति प्रदान की।
आयोजन कर्ता की ओर से ईनामो पर भी विशेष पुरूस्कार रहा जैसे की झांकी वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जय माँ शितला जस झांकी परिवार कुम्हाटोला व द्वितीय पुरूष्कार जय सहोदर राऊत नाचा बाबा रूखड नाथ जस झांकी मंडली आबादी पारा अंडा इसी प्रकार गायन वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मंडली है श्री प्रकाश जस परिवार अंजोरा वही द्वितीय वर्ग जय माँ शारदा जस जगराता परिवार सुराडबरी पुरूस्कृत हुए आयोजन समिती द्वार अयेसे झाकी व गायन विशेष पर कुल 24 ईनाम रखे गये थे।
कार्यक्रम मुख्यतिथी के रूप उपस्थित हुए थे श्री मति रामबाई गजानंद सिन्हा जी अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, श्री राकेश ठाकुर जी अपेक्स बैंक डारेक्टर एवं किशान नेता, श्री धर्मेंद्र साहु जी पार्षद नगर पालिक अमलेश्वर (डीह), श्री मनोज कुमार साहु जी सरपंच महुदा ,मुकेश साहु जी उपसरपंच श्री गिरधर प्रसाद शर्मा ,ग्राम पुरोहित रामबिशाल साहु, बलदेव साहु, युगलकिशोर साहु, मिडिया प्रभारी परस राम साहु, सावत साहु, रमन लाल साहु ,संजु साहु ,कपील धीवर, छबी विश्वकर्मा, जोहित साहु, लोकेश साहु, इंदरमन साहु, मनहरन सिन्हा, मुकेश ठाकुर, रमेशर तेलासी, पवन पटेल, टेमन पटेल, नरेश पटेल ,खुबीराम साहु ,रघुबीर साहु ,होरीलाल साहु, नंदु पटेल ,तिलक साहु एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।