करन साहू की रिपोर्ट
दुर्ग– पाटन विधानसभा में आने वाले गाँव महुदा में श्री सिद्धि विनायक गणेश उत्सव समिति के तत्वधान मे बडी ही धुम धाम से मनाया गया अमृत महोत्सव शरद पुर्णिमा का पर्व ईश अवशर पर मुख्यतिथी के रूप मे उपस्थित वारिष्ट कांग्रेस नेता श्री संजय यदु जी (उपाध्यक्ष) ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन श्री नवीन चंद्राकर जी मनोज साहू ग्राम पं.सरपंच रामबिशाल साहू (ग्राम प्रमुख) डोमार साहू युगलकिशोर साहू (सेक्टर प्रभारी) आदि उपस्थित रहे।
इस अवशर पर मुख्यअतिथि का स्वागत सत्कार के साथ ही श्री फल से सम्मान किया गया कार्यक्रम के मुख्यतिथी श्री संजय यदु ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात को अमृत वर्षा होती है. इसलिए इस दिन चांद की रोशनी में खीर रखना शुभ माना जाता है. इस खीर को प्रसाद के रूप में ग्रहण करना चाहिए. शरद पूर्णिमा की रात को चंद्रमा धरती के बहुत करीब होता है. ऐसे में चंद्रमा से निकलने वाली किरणों में मौजूद रासायनिक तत्व सीधे धरती पर आकर गिरते हैं, जिससे इस रात रखे गए प्रसाद में चंद्रमा से निकले लवण व विटामिन जैसे पोषक तत्व समाहित हो जाते हैं ईसी कारण शरद पुर्णिमा के ईश पर को बडी ही धुमधाम से मनाया जाता है।

सरपंच मनोज साहू द्वारा ग्राम वासीओ को शरद पुर्णिमा की शुभकामनाएं दिया आयोजक समिती द्वारा रात्रिकालीन श्री जय माँ अंगार मोती (रामधुनी) झाँकी मंण्डली ग्राम बोर्रा (डाही) धमत्तरी की भव्य प्रस्तुति भी हुआ कार्यक्रम का संचालन श्री राधे नेताम ने की ईश अवशर पर मुख्य रूप से उपस्थित आयोजक कर्ता श्री डोमार साहू जी परस राम साहू संजू साहू छबी विश्वकर्मा कुम्भकरण साहू केशव निर्मलकर तीजु पटेल भुषण पटेल शिवनाथ यादव डिगेश्वर चक्रधारी गोपी चक्रधारी (मुर्तिकार) जोहित साहू गोपाल सिंहा लक्मण साहू दिलीप साहू यशवंत पटेल सुदामा साहू हरदेव पटेल कुंदन विश्वकर्मा गोपी सिंहा रमन साहू रमेशर साहू।
