महुदा में कल सद्भभावना सत्संग एवं स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी
अम्लेश्वर : पाटन क्षेत्र के ग्राम महुदा में कल यानी 26 जनवरी को मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वधान में परम पूज्य सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के आत्मनुभवी शिष्या महात्मा दीप्ति बाई जी एवं महात्मा विलक्षणा बाई जी (हरिद्वार) के द्वारा ज्ञान विज्ञान से ओतप्रोत गीता भागवत रामायण उपनिषद् आदि सर्व धर्म ग्रंथों पर आधारित सारगर्भित आध्यात्मिक सत्संग प्रवचन होगी. इस आयोजन में सभी इष्ट मित्रों एवं सपरिवार सहित पधार कर अध्यात्मिक सत्संग का लाभ प्राप्त करें.कार्यक्रम दिनांक 26 जनवरी दिन गुरुवार समय दोपहर 3:00 से शाम 6:00 तक ,स्थान मां शाकंभरी मंदिर पटेल भवन नया बाजार चौक महुदा आयोजक मानव उत्थान सेवा समिति शाखा महुदा।