पाटन/जामगाँव (एम) : आज शा.पू. मा.शाला महुदा, वि.ख. पाटन जिला दुर्ग में शिक्षावली समारोह (शाला प्रवेशोत्सव)का आयोजन किया गया,जिसमे नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया ,ग्राम में शिक्षावली रैली निकालकर पालकों से सम्पर्क कर बच्चों को शाला भेजने के लिए प्रेरित किया गया।शाला में दिया जला कर एवम् आतिशबाजी कर नए शिक्षा सत्र का आरंभ किया गया तत्पश्चात माननीय मुख्यंमत्री जी के संदेश का वाचन किया जिसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा निःशुल्क पुस्तक तथा गणवेश वितरण किया गया ।
गाँव सरपंच मनोज साहू द्वारा बच्चो को प्रवेश उत्सव की बधाई देते हुए खेलकूद की आवश्यक सामग्री देने हेतू बात रखा तत्पश्चात शाला प्रबंधन समिती के अध्यक्ष युगलकिशोर साहू जी द्वारा बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए पढाई मे ध्यान लगाकर पढने व अपने माता पिता का सम्मान शिक्षको का सम्मान बडो का आदार करते हुए खुब पढाई मे ध्यान लगाकर पढने व आगे बढ़ने हेतु बात रखा ।
कार्यक्रम के अंतिम बेला मे छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ समापन हुआ इस अवसर पर मुख्यरूप से उपस्थित अतिथि अध्यक्ष समग्र शिक्षा समिति श्री युगल किशोर साहू ,सरपंच श्री मनोज साहू ,श्री परसराम साहू मीडिया प्रभारी , प्रधान पाठक श्री विनोद चौबे, संकुल समन्वयक झीट श्री सुशील सूर्यवंशी तथा शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं , श्री रूपेंद्र कुमार बंछोर , श्रीमती सीमा शर्मा, सुश्री सारिका पटले,श्री मार्तंग साहू, श्री कृष्णराज पाण्डेय, श्रीमती प्रतिभा वर्मा ,रमन लाल साहू जितेंद्र धीवर एवम् ग्राम वासी भी उपस्थित रहे।