महुदा के गौठान मे निःशुल्क पशु चिकित्सा एवं परामर्श शिविर के साथ गौमाता को खिचड़ी खिलाकर गोवर्धन पूजा किया

ग्राम महुदा के गौठान मे पशु चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है साथ ही गौठान मे गउ माताओ का पुजा अर्चना कर खिचडी खिलाकर गोर्वधन पुजा मनाया गया कार्यक्रम मे मौजुद सरपंच श्री मनोज साहू ने अपने उद्बोधन मे बताया कि हिंदू धार्मिक मान्यताओं अनुसार जब इंद्र ने अपना मान जताने के लिए ब्रज में तेज बारीश की थी तब भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाकर ब्रज वासियों की मूसलाधार बारिश से रक्षा की थी। जब इंद्रदेव को इस बात का ज्ञात हुआ कि भगवान श्री कृष्ण भगवान विष्णु के अवतार हैं तो उनका अहंकार टूट गया। इंद्र ने भगवान श्री कृष्ण से क्षमा मांगी। गोवर्धन पर्वत के नीचे सभी गोप-गोपियाँ, ग्वाल-बाल, पशु-पक्षी सुख पूर्वक और बारिश से बचकर रहे। कहा जाता है तभी से गोवर्धन पूजा मनाने की परम्परा शुरुआत हुई। है कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित…ग्राम प्रमुख श्री रामबिशाल साहू बलदेव साहू हेमलाल साहू संजु साहू उपसरपंच मुकेश साहू गौठान अध्यक्ष सखा राम साहू खेखडु राम साहू शेषनारयण साहू परस राम साहू एवं चिकित्सा विभाग के साथीगण उपस्थित रहे*

Chhattisgarh24News.Com के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें 👇

 https://whatsapp.com/channel/0029Va4mCdjL7UVLuM2mkj0Q 
Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
राजीतिक रिपोर्टर कार्यक्षेत्र - अमलेश्वर, पाटन ब्लॉक जिला दुर्ग ( छ. ग. )
RELATED ARTICLES

Video News

विधानसभा चुनाव 2023

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।