Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

महिला साथी फरार , ठगी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

लग्जरी लाइफ स्टाइल से लोगों को देता था धोखा ,मंत्रालय तक पहुंच बताता था ….

गरियाबंद। नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये वसूली करने वाले ठगबाज आरोपी को छुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जबकि उसकी महिला साथी फरार बताई जा रही है।

थाना छुरा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खरखरा निवासी प्रेम हरपाल पिता अभय हरपाल एवं कु.बेमेश्वरी यादव पिता स्व.पंचराम यादव निवासी ग्राम परसदा पाटसिवनी थाना छुरा दोनों ने मिलकर तीन लोगों से सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर प्रत्येक से तीन तीन लाख रुपये इस प्रकार कुल नौ लाख रुपये वसूल कर लिये थे। महीनों बाद भी जब ना माया मिली ना राम , तब पीड़ितों को ठगे जाने का एहसास हुआ।

जिला धमतरी थाना मगरलोड के ग्राम परसाबुडा निवासी बेनुराम पिता सुखदेव साहू ने 30 जून 2023 एवं ग्राम कोरगांव थाना मगरलोड के अबिराम पिता साधुराम यादव द्वारा 13 जुलाई 2023 को वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत आवेदन दिया , जिसमें प्रार्थियों ने बताया कि प्रेम हरपाल तथा बेमेश्वरी द्वारा मंत्रालय तक की पहुंच बताकर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया व कुटेना तिलईदादर काली मंदिर परिसर में बुलाकर तीन तीन लाख रुपये ले लिये , किन्तु आज तक नौकरी नही लगाया।

पुलिस द्वारा मामला धारा अपराध सदर 420 , 34 भादवि का पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण के फरार आरोपी प्रेमलाल हरपाल पिता अभयराम उम्र 33 वर्ष साकिन ग्राम खरखरा थाना छुरा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में जैल भेजा गया है जबकि उसकी महिला साथी फरार बताई जा रही है।

थाना छुरा के मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस कप्तान उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा ठगी के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने के संबंध निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल एवं एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में ठगी के फरार आरोपी को पुलिस द्वारा दबीस देकर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version