अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में एक सांड बैल का पैर फैक्चर हो गया था जिसे एक महिला पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एस झिट के महिला पशु डॉक्टर श्रद्धा वर्मा द्वारा अपने क्षेत्र से बाहर होने के बाद भी उपचार किया गया ।बैल का पैर फैक्चर में पैर के हड्डी बाहर आ गया था जिसे काटकर उपचार प्लास्टर किया गया बहुत ही सराहनीय पहल महिला चिकित्सक द्वारा उपचार किया गया।
उक्त कार्य के लिए श्रद्धा वर्मा की प्रसंसा की धन्यवाद ज्ञापित कर नगर के युवाओं ने आभार माना डिकेंद्र साहू ,योगेश साहू ,थानेश्वर यदु ,अतुल शर्मा ,शिव निर्मलकर ,सुरेंद्र साहू ,राहुल वर्मा ,पंकज साहू ,रिकेश सारथी ,अरुण दूमडे, सतानंद साहू विशेष व्यापारी भाई एवम् नगर पालिका क्षेत्र के द्वारा।
वही क्षेत्र के पशु चिकित्सा के खिलाफ नगर के युवाओं द्वारा आक्रोश भी देखा गया लोगों का कहना है की जानकारी देने के बाद भी पशु चिकित्सक के द्वारा पशुओं के इलाज के लिए आना मुनासिब नहीं समझा।