महिला पर तेंदुए ने किया हमला

गरियाबंद। जिला मुख्यालय के निकट के गांव चिखली निवासी एक महिला पर आज सुबह अचानक तेंदुएं ने हमला कर दिया। बताया जा रहा कि चिखली निवासी दो ग्रामीण महिलायें आज सुबह लकड़ी एकत्रित करने खेत की तरफ गई थी कि पुनिया बाई कंवर नामक महिला के ऊपर तेंदुएं ने हमला कर दिया। पुनिया बाई ने बताया कि लकड़ी बीनते वक्त तेंदुआ अचानक उस पर कूद पड़ा और फिर तेज गति से भाग गया। घटना और हमले से हतप्रभ महिला गिर पड़ी , उस वक्त साथी महिला उससे काफी दूरी पर थी।

हमले के बाद महिला ने शोर मचाया तब उसे ग्रामीण 108 की मदद से जिला अस्पताल लेकर आये , जहाँ महिला का उपचार किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले कई दिनों से गांव के आस पास तेंदुएं की आवाजाही हो रही है।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।