Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

महासमुंद : पुलिस को मिली बड़ी सफलता 84 लाख का गांजा जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद : तस्कर ओडिशा से अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) ले जा रहे थे, कोमाखान थाना टीम एनएच 353 फॉरेस्ट ना कैटेगरी में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सरहदी राज्य उड़ीसा से ट्रक में अवैध गांजा परिवहन किया जा रहा है, तब ट्रक क्रमांक यूपी 83 सीटी 1655 उड़ीसा की ओर से आ रही थी जिसे टेमरी नाका के पास रोका गया, कुछ समय तक उन्होंने लोहे के पास होना बताया जब कड़ी पूछताछ की गई तो उसमें से गांजा 420 किलोग्राम किया गया जब्त, जिसकी कीमत 84 लाख रुपए है एवं ट्रक की लगभग कीमत 1200000 रुपए की है, आरोपियों के विरुद्ध थाना कोमाखान में धारा 20b नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Also Read : दीपावली से पहले फूटा LPG बम, बढ़े LPG सिलेंडर के दाम – महंगाई ने तोड़ी कमर



ट्रक में सुन्नी कुमार पिता बबलू उम्र 19 वर्ष ग्राम जलालपुर थाना करैल जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश एवं विष्णु जौदान पिता सत्यप्रकाश जौदान उम्र 30 वर्ष ग्राम पोस्ट मुरैना थाना गांव जिला अलीगढ़ यूपी के व्यक्तियों उस गाड़ी में थे जिनसे पूछताछ की गई

Exit mobile version