रानीतराई: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम देव स्थल पर्यटन स्थल कौही में महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर भव्य महाशिव रात्रि मेला का आयोजन किया गया है आपको बता दे कि प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी पहुंचेंगे ।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री के osd अशीष वर्मा जी सहित एस डी ओ पी पाटन ,एसडीएम पाटन ,पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मंदिर परिसर पहुंचे जहां प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा उपस्थिति रहे वही मंदिर परिसर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के कथवाचक पंडित सर्वेस्वरनंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर श्री महाकाली श्री हनुमान मंदिर परिसर के अध्यक्ष योगेश्वर साहू ,सचिव राजेश साहू,कोषाध्यक्ष हेमलाल साहू सहित ग्राम पंचायत रानीतराई के सरपंच निर्मल जैन , पूर्व जनपद सदस्य अशोक शर्मा , नोशन सिन्हा,संजू महाराज , तुला राम साहू ,पुरुषोत्तम साहू अलख राम साहू , सीता राम देवांगन, भानु राम साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थिति रहे।