Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

महाविद्यालय पाटन मे राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा राजनीति विज्ञान परिषद का गठन किया गया

पाटन कालेज में राजनीति विज्ञान परिषद गठित
पाटन। शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा राजनीति विज्ञान परिषद का गठन किया गया।

अध्यक्ष पद के लिए सोहन लाल तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष सौरभ वर्मा प्रथम सेमेस्टर, सचिव कु निशा तृतीय सेमेस्टर, कु वीना कुर्रे प्रथम सेमेस्टर, मनोनित किये गए।

गठन पश्चात विभागाध्यक्ष अमृतेष शुक्ला ने वर्ष भर विभाग द्वारा आयोजित होने वाले गतिविधियों के बारे में जानकारी दिये, क्रीड़ाधिकारी डॉ दिनेश नामदेव ने पदाधिकारियों को कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किये।

प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए परिषद के महत्व व राजनीति विषय की उपयोगिता पर प्रकाश डाले।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे चन्द्रशेखर देवांगन अतिथि सहायक प्राध्यापक ने कहा कि परिषद में छात्र छत्राओं व पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इस अवसर पर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र छत्राये उपस्थित थे।

Exit mobile version