महापौर ने किया उरला में निषाद भवन का लोकार्पण

उरला में निषाद समाज भवन का लोकार्पण संपन्न

खिलेश साहू की रिपोर्ट

कुम्हारी। समीपवर्ती ग्राम उरला में संत शिरोमणि श्री राम भक्त गुहा निषाद समाज के समाजिक भवन का लोकार्पण नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने किया इसके लिए निषाद समाज के पदाधिकारियों ने महापौर का अभार व्यक्त करते हुआ कहा की समाज को एक भवन की आवश्यकता थी जो आज पूरा हुआ इससे समाजिक कार्य , वैवाहिक आयोजन , छट्टी एवं मृत्यु भोज जैसे अनेकों कार्य आसानी से संम्पन्न हो सकेंगे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य देव कुमार निषाद,वार्ड पार्षद ईश्वर साहू, बरातू राम निषाद ,डायमंड निषाद, सहित स्थानीय निषाद समाज के पदाधिकारी पच गहिया निषाद समाज युवा संगठन अध्यक्ष एवम ग्रामीण भी उपस्थित रहे ।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।