रानीतराई : पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम कौही के मंदिर परिसर में महाकाली के दरबार में 22 मार्च से ज्योति कलश की स्थापना की जा रही है जिसकी तैयारी समिति के द्वारा किया जा रहा है मंदिर की साफ सफाई से लेकर के पूजा पाठ की तैयारी की जा रही है।
आपको बता दें श्री महाकाली एवं श्री हनुमान मंदिर परिसर समिति के द्वारा ज्योति कलश हेतु राशि निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है घी ज्योत प्रज्वलित हेतु 2101रू एवं तेल ज्योति प्रचलित हेतु ₹901 किया गया है जो भी श्रद्धालु महाकाली के दरबार में मनोकामना ज्योति प्रज्वलित करने के इच्छुक हो वह समिति के सदस्य या मंदिर में आकर संपर्क कर सकते हैं।