*▶️ मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रख कर मरीजों की सेवा की जाए*
*राजनांदगांव ।* भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित समस्या व सुझाव शिविर के तहत मेडिकल कॉलेज पहुंचे, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने मरीजों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और साथ ही ईलाज से संबंधित होने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली तथा संबंधित डॉक्टरों से बात कर मरीजों को होने वाली परेशानियों को दूर करने कहा। उक्त अवसर पर युवा नेता नीलू के साथ भाजपा युवा मोर्चा की टीम मौजूद रही जिसमें मुख्य रूप से तरुण लहरवानी, ऋषि चौधरी, मोनू बहादुर, प्रखर श्रीवास्तव, सज्जन ठाकुर, सुमीत भाटिया,श्रीमती संगीता मिश्रा, पिंटु वर्मा, लक्ष्मण यादव,उज्जवल कसेर ,आशीष जैन, शिवम यादव, भीष्म देवांगन, आदित्य पराते सहित युवा मोर्चा के सभी सदस्य उपस्थित थे। भाजपा नेता नीलू शर्मा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने एमसीएच में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहबे से मुलाकात कर मेडिकल कॉलेज में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया एवं उचित निराकरण की मांग की। प्रदेश प्रवक्ता नीलू ने अस्पताल प्रबंधन से मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखकर मरीजों की सेवा करने की बात कही। उन्होंने प्रभारी अधिकारी को बताया कि एमसीएच में मरीजों से बातचीत के दौरान मानव संसाधन की कमी के कारण काफी अव्यवस्थाएॅ देखने को मिली है। सेटअप के कई पद रिक्त हैं और ओपीडी पर्ची काटने के काउन्टर पर एकमात्र स्टाफ के उपस्थित रहने से मरीजों को लंबी कतार में लगकर परेशान होना पड़ता है, पेयजल हेतु लगाये गये वाटर फिल्टर से दूषित जल प्राप्त होने की शिकायत मिली है, सीटी स्कैन के लिये मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है और कम से कम पॉच मरीज एकत्रित होने के बाद ही उन्हें सीटी स्कैन के लिये वाहन में अन्यत्र भेजा जाता है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था में भी तकनीकी खामियों की शिकायत मरीजो एवं उनके परिजनो से प्राप्त हुई है। प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस शासनकाल में मेडिकल कॉलेज राजनांदगॉव की उपेक्षा और अनदेखी को दौर पिछले साढे़ चार वर्षो से निरंतर जारी है, जिससे राजनांदगॉव जिला सहित आसपास के कई जिलों के मरीजों को समुचित इलाज के आभाव में प्रताड़ित होना पड़ रहा है।
राजनांदगांव से दीपक साहू