*मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष बने विक्की पटेल*

*राजनांदगांव ।* जिले व शहर के कांग्रेस नेता विक्की पटेल को मरार पटेल समाज में निर्विरोध छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। विक्की पटेल राजनीति के साथ साथ लंबे समय से पटेल समाज के उत्थान और विकास में सक्रिय भूमिका निभाते आए है।  विक्की पटेल वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष है। पटेल को समाज के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्य के फलस्वरूप प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आसीन किया गया। विक्की पटेल कांग्रेस वरिष्ठ नेता श्री नवाज खान के करीबी माने जाते है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में ही विक्की ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी। और इस उपलब्धि से पटेल समाज में और उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। इनके ईस्ट मित्रो ने और कांग्रेस नेताओं ने उन्हें बधाई दी। विगत कई वर्षों से विक्की पटेल कांग्रेस पार्टी के बड़े बड़े पदों में अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाते आए है। स्वर्गीय उदय मुदलियार को अपना गुरु मानने वाले विक्की पटेल वर्तमान में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।