Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

‘मड़ाईभाठा’ में ऑनलाइन बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” निर्मल पटेल की रिपोर्ट

धमतरी – छत्तीसगढ़ प्रांत विद्या भारती सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर के निर्देशानुसार राजीव विभाग के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय मड़ाईभाठा मैं ऑनलाइन बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भैया बहन अधिक से अधिक संख्या में चित्रकला व्यक्तिगत गीत व्यक्तिगत भजन प्रश्न मंच रंगोली एकल अभिनय तात्कालिक भाषण आदि

में भैया बहन बढ़-चढ़कर ऑनलाइन प्रतियोगिता में विभागीय स्तर में भाग ले रहे हैं जिसमें निर्णायक के रूप में जितेंद्र साहू प्राचार्य ,गिरीश पवार , अमन राव, अंगेश सेन, तोरणलाल , खलेश साहू , चंपा देवी ,भगवती पवार, शारदा साहू, रेणुका साहू, चंद्रकला साहू, देवश्री साहू, वीणा साहू व भैया बहिन उपस्थित हुए।

Exit mobile version