✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद
अमलीपदर-ग्राम पंचायत मटिया में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें अमलीपदर और सुकलीभाटा के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें सुकली भाटा ने निर्धारित 10 ओवर में 121 रन का लक्ष्य 11 स्टार अमलीपदर को दीया। जवाबी पारी में अमलीपदर ने काफी रोमांचक स्थिति 1गेंद पर 3 रन की जरूरत थी और अंतिम गेंद पर छक्का मार कर फाइनल के किताब अपने नाम किया 11 स्टार के प्लेयर्स ने ।