मटंग में दो द्विशीय मानस गान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मटंग में दो द्विशीय मानस गान प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ।

मनोज साहू पाटन / विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मटंग में दो द्विशीय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के जनपद सदस्य खिलेश यादव तथा ग्राम के सरपंच श्रीमती डेगेश्वरी रमेश वर्मा ने दीपप्रज्वलित करके किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मेहत्तर वर्मा (अध्यक्ष दुर्ग जिला मानस संघ), अध्यक्षता श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर जी (जिला पंचायत सदस्य-दुर्ग ), विशेष अतिथि खेमलाल साहू जी (अध्यक्ष भाजपा मध्य पाटन मण्डल) तथा लालेश्वर साहू जी (अध्यक्ष भाजपा दक्षिण पाटन मण्डल) रहे।

श्री लालेश्वर साहू ने अपने उद्बोधन में कहा की हम सब सनातनी है सनातन धर्म से जुड़े रहे,कंही भी बहकावे और लालच में आकर धर्म परिवर्तन ना करें! जिन उद्देश्य को लेकर यह मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है वह सार्थक हो।

आगे श्री खेमलाल साहू ने कहा की हमारे हिन्दू देवी देवताओं तथा गांव के देवी देवताओं में भी आपार शक्तियाँ है बस उन्हें जानने और मानने की आवश्यकता है! जबरिया धर्म परिवर्तन का खेल हो चल रहा है!अपने बहन बेटा -बेटीयों को हिन्दू संस्कार के बारे में बताये! धार्मिक और संस्कारवान बनाये!
श्री साहू ने कहा की जो राम का नही, वह हमारे काम का नही।

श्रीमती हर्षालोकमनी चंद्राकर ने कहा हम सब भगवान श्रीराम को मानने वाले है,उनके जीवन मर्यादा और संस्कार से भरे है! हम सब भी भगवान श्रीराम की तरह जीवन आचरण करें।

आगे उन्होंने ने कहा की आज के युवा पीढ़ी नशा पान से दूर रहे! नशा पूरा समाज को तबाह कर रहा है,इससे दूर रहने की आवश्यकता है! हम सब भले ही अलग अलग जातियों से जुड़े है लेकिन हम सब हिन्दू धर्म के मानने वाले है! सभी सनातन धर्म से जुड़े रहे।
श्री मेहत्तर वर्मा ने पूरा रामायण कथा और श्रीराम के जीवन का चरित्र का वर्णन किया।

मंच संचालक युमन साहू के द्वारा किया जा रहा है
इस अवसर पर रमेश वर्मा,मनोज साहू,खेमलाल निर्मलकर, हितेश वर्मा, तेनसिंह निर्मलकर, भानुनिर्मलकर, राहुल साहू, हर्ष वर्मा, दादू वर्मा, तोरण देवांगन, डूलेश्वर साहू, जितेंद्र साहू,पोषुराम निर्मलकर, भागवत वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।