धमकी से मचा हड़कंप; ओमिक्रॉन वैरिएंट वायरस की पता लगाने वाले वैज्ञानिकों को जान से मारने की धमकी

पुलिस ने की जांच शुरू ,धमकी देने वालों ने पत्र लिखा है कि वैज्ञानिकों ने इस वैरिएंट को लेकर लोगों के बीच कर दी थी घबराहट पैदा

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में जिन वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरसके ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगाया था, उनको जान से मारने की धमकी मिली है. इस बारे में एक पत्र दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति सिरिल रामाफोसा को भी भेजा गया है। दक्षिण अफ्रीकी वेबसाइट संडे टाइम्‍स में छपी प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिन लोगों ने ये धमकी दी है, उनके बारे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस पत्र में धमकी देने वालों ने लिखा है कि वैज्ञानिकों ने इस वैरिएंट को लेकर लोगों के बीच घबराहट पैदा कर दी थी।

दरअसल, इस बारे में एक पत्र दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति सिरिल रामफोसा को भी भेजा गया था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी चौकन्‍नी हो गई थी. इस धमकी वाले पत्र में ग्‍लेंडा ग्रे और प्रोफेसर तुलियो डि ओलिविएयरा के नाम का जिक्र था. तुलियो डि ओलिविएयरा क्‍वाजलू नटाल रिसर्च इनोवेशन के हेड हैं।


दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति सिरिल रामाफोसा कोरोना वायरस से संक्रमित
इस बीच दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति सिरिल रामाफोसा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. साथ ही दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को उन्‍होंने धन्‍यवाद भी कहा, जिन्‍होंने अच्‍छी सेहत की कामना की है.पीएम मोदी ने भी दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति सिरिल की अच्‍छी सेहत की कामना की है. गौर करने वाली बात ये है कि दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति सिरिल रामफोसा पूरी तरह वैक्‍सीनेटेड थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।