पाटन ब्लाक में आने वाले गाँव मगरघटा में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन FCC क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में किया जा रहा है।
जिसमें प्रथम इनाम 10001रु एवं शील्ड और द्वितीय इनाम 7001रु एवं शील्ड रखा गया है ।
वही प्रवेश हेतु शुल्क 499 रु लिया जायेगा ।
उक्त टूर्नामेंट का शुभारंभ आज माननीय चैतन्य बघेल जी युवा नेता ,osd माननीय आशीष वर्मा जी के मुख्य अतिथि में किया गया ,
इस अवसर पर युवा नेता संजय यदु जी , युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला ,उपाध्यक्ष अमृत सिंह राजपूत ,सेक्टर प्रभारी भारत वर्मा जी , सरपंच द्रोपदी निषाद जी
,पारस युवा कांग्रेस से गोविन्दा निषाद नितेश जांगड़े ,विजय साहू ,खिलेश्वर चक्रधारी
ग्राम के कलीराम सरपंच पूर्व बजरंग निषाद नेमपकाश पंच सन्तराम कुरे साहू जी सहित टीम के सदस्य गण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे