मगरघटा का कुम्हारी से टूटा संपर्क एप्रोच पुल से ऊपर बह रहा है पानी

अमलेश्वर /पाटन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मगरघटा से लगा हुआ गंदा नाला का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है नया निर्माण के लिए क्षतिग्रस्त किया गया है वही नया एप्रोच रोड बनाया गया है जो मगर घटा से परसदा होते हुए कुम्हरी को जोड़ता है ।

जहां अभी लगातार वर्षा होने के कारण पानी एप्रोच रोड से ऊपर बह रहा है लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नाला को पार कर रहे हैं थोड़ी भी लापरवाही अगर होता है तो दुर्घटना होने की आशंका है।

यहां पर विभाग के द्वारा पुल के ऊपर पानी बहने से नाला पार ना करने की चेतावनी भी दिया जा रहा है लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे भी यह नाले में आकर नहा रहे हैं जिसस बड़ी दुर्घटना होने की संभावना जताया जा रहा है।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।