Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मंत्री श्री सिंहदेव ने सरपंचों से किया स्वच्छता संवाद

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिंहदेव ने पंचायत जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने प्रेरित किया

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” संतोष देवांगन

रायपुर- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी अमृत महोत्सव आयोजन के दौरान आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सरपंचों के साथ सीधे स्वच्छता संवाद किया। उन्होंने सरपंचों से योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की जानकारी ली और उनके समाधान भी सुझाया। मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने सभी ग्रामों को खुले में शौच मुक्त कर स्थायीत्व बनाए रखने, सिंगल युक्त प्लास्टिक मुक्त पंचायत, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन युक्त पंचायत और ओडीएफ प्लस पंचायत बनाने के लिए अपील की। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इसमें सभी 146 विकासखण्डों से सरपंच और 28 जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सम्मिलित हुए। स्वच्छता संवाद में लगभग 2 हजार सरपंचों ने भाग लिया। 

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। सर्वप्रथम सरपंचों को प्रस्तुतिकरण के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के फेस-2 के अंतर्गत ओडीएफ प्लस गांव की अवधारणा से अवगत कराया गया। साथ ही 15वें वित्त आयोग की राशि का स्वच्छता के क्षेत्र में प्रभावी उपयोग के बारे में चर्चा की गई। स्वच्छता संवाद में सामुदायिक शौचालय के साथ दुकान के मॉडल को भी सभी के साथ साझा किया गया। अधिकांश सरपंचों द्वारा इस मॉडल को अपनाए जाने की इच्छा जाहिर की गई। 

सुजलाम अभियान के अंतर्गत 25 सितम्बर 2021 से 100 दिवस में सभी हेण्डपंपों और सार्वजनिक जल स्त्रोतों के समीप सोख्ता गड्ढा का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भी सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की गई। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 का आयोजन भी भारत सरकार द्वारा अक्टूबर माह में आयोजित किया जा रहा है। इसमें सभी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति का आंकलन स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा। सर्वेक्षण के आधार पर जिलों और राज्यों की रैंकिंग भी की जाएगी। स्वच्छता संवाद में सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री आर. प्रसन्ना, मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन और मिशन कार्यक्रम के सलाहकार राज्य स्तर से शामिल हुए।

Exit mobile version