Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मंत्री श्री भगत ने लाइफ लाइन शिविर पहुंचकर मरीजों का हाल-चाल जाना

उपचार एवं सर्जरी शिविर में स्वास्थ्य लाभ ले चुके 73 मरीजों के डिस्चार्ज के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए श्री भगत,मरीजों के लिए 500 सेट कंबल देने की घोषणा की

ब्यूरों रिपोर्ट-सूरजपुर

छत्तीसगढ़- खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज सूरजपुर जिले के अंतर्गत विश्रामपुर पहुंचकर लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में इलाजरत मरीजों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना। श्री भगत ने उपचार एवं सर्जरी शिविर में नेत्र का ऑपरेशन करा चुके मरीजों को उनके घर तक पहुंचाने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंत्री ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में संचालित उपचार एवं सर्जरी शिविर का अवलोकन भी किया। उन्होंने मरीजों को इस दौरान फल एवं नाश्ता वितरित किया। मंत्री ने इस दौरान मरीजों के लिए पांच सौ सेट कंबल देने की घोषणा की।


मंत्री श्री भगत उपचार एवं सर्जरी शिविर में स्वास्थ्य लाभ ले चुके 73 मरीजों के डिस्चार्ज के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री भगत ने इस मौके पर कहा कि राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के प्रयास से अत्याधुनिक संसाधनों वाले चलते फिरते अस्पताल लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में दूरस्थ अंचलों के जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क उपचार हो रहा है। इस शिविर के माध्यम से सैकड़ों लोगों के जीवन में खुशहाली आई है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार सभी वर्गाें के हित में काम कर रही है। प्रदेश के गरीबों, किसानों, व्यापारियों सहित सभी वर्गाें के लिए  नीतिगत निर्णय लेकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।

सूरजपुर जिले के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से उपचार एवं सर्जरी शिविर में पिछले तीन-चार दिनों में किए गए उपचार एवं सर्जरी की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के प्रयास से जरूरतमंद मरीजों स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। इस कार्य में व्यावसायिक और सामाजिक संगठनों  सहित सभी वर्ग के लोगों का सहयोग मिल रहा है। सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सुश्री भावना गुप्ता ने भी शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवनदायिनी शिविर बताया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

Exit mobile version