मंत्री के निर्देशों की अवहेलना , पालिका सीएमओ निलंबित : कलेक्टर की पैरवी भी नही आई काम

किरीट ठक्कर ,गरियाबन्द। मंत्री के आदेश की अव्हेलना नगर पालिका अधिकारी पर भारी पड़ गई। भड़के मंत्री ने पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे पर कार्यवाही के आदेश दे दिये। दरअसल गरियाबन्द पालिका सीएमओ द्वारा पेंशनर भवन का काम अटका कर रखा गया था। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह में पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के पास जब पेंशनर्स दोबारा आवेदन लेकर पहुंचे तो मंत्री शिव डहरिया ने शासकीय निर्देशो की अवहेलना करने के लिये सीएमओ को सस्पेंड कर दिया। मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि कुछ समय पहले भी पेंशर्नर अपनी मांगों को लेकर उनके पास आये थे, तब सीएमओ को निर्देश दिये गये थे।
किंतु उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया।
विभागीय कार्यो की समीक्षा के दौरान पेंसनर्स मंत्री डहरिया के पास पेंशनर भवन से जुड़ी समस्या को लेकर फिर पहुंचे थे । दो माह पहले इसी मांग को लेकर जब मंत्री के पास पेंशनर पहुंचे थे तो,पालिका सीएमओ टॉमशन रात्रे को मंत्री ने भवन मंजूरी के लिये प्रस्ताव भेजने कहा था,पर इस आदेश का पालन नहीं हुआ। मंत्री ने सीएमओ को तलब कर इसकी जानकारी भी ली।भड़के मंत्री ने तत्काल निलंबन का आदेश जारी कर दिया।
मंत्री के रिएक्शन पर कलेक्टर , सीएमओ की पैरवी करते रहे किन्तु बात नही बनी , इस दौरान टॉमसन रात्रे की आंखों से आँसु निकल गये। भड़के मंत्री को कलेक्टर प्रभात मलिक शांत कराते दिखे। रात्रे के बेहतर काम का हवाला भी दिया गया,लेकिन नाराज मंत्री ने एक नही सुनी। अवाक कर देने वाले इस कार्यवाही के बाद सीएमओ की आंख से आँसु निकल पड़े ।

यारी दोस्ती ताजा माजा

आपको बता दे कि टॉमशन का अध्यापन काल गरियाबंद में ही गुजरा है , लिहाजा पदस्थापना के बाद उनके इर्द गिर्द अक्सर दोस्तों का जमावड़ा नजर आ रहा था। इसका असर पालिका के काम काज पर भी पड़ना था । आज नही तो कल इसकी शिकायत होनी ही थी। वैसे टॉमसन रात्रे ने अभी अभी अपने सरकारी क्वार्टर का बढ़िया रिनोवेशन करवाया है। अब देखिये इसमें आराम से रहने की उनकी तमन्ना पूरी हो पाती है या नहीं।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।