भौतिकवादी युग में संस्कार की शिक्षा देने की आवश्यकता है…संत हिरेंद्र दास

भौतिकवादी युग में संस्कार की शिक्षा देने की आवश्यकता है…संत हिरेंद्र दास

ग्राम भंसुली (के) में एक दिवसीय कबीर सत्संग का आयोजन हुआ।

पाटन।विधानसभा के ग्राम भंसुली (के)में कबीर सत्संग समिति एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में आयोजित सत्संग समारोह में मुख्य प्रवचन कर्ता संत हिरेंद्र दास साहेब परसट्ठी,अविनाश दास साहेब चरोटा आश्रम रहे।
संत साहेब जी ने भौतिकवादी युग में अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने के दिशा में शिक्षा प्रदान करना पलकों का मूल उद्देश्य होना चाहिए।
गुरु गोविंद दोउ खड़े,काके लागूं पाय। बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताए।।
बड़ा हुआ सो क्या हुआ,जैसे पेड़ खजूर।
पंथी को छाया नहीं,फल लागे अतिदुर।।
संतो ने उद्बोधन में कहा कि भागवत गीता पाठ करने से हमें पुण्य की प्राप्ति नहीं हो सकती,हमें कर्म के अनुसार फल की प्राप्ति होती है।
प्रवचन का लाभ लेने अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,पुरन साहू पूर्व जप, गैंदलाल डहरिया पूर्व जप,कमलेश साहू उपसरपंच,शीतल दास,बिसौहा बढ़ई,यादराम साहू,बुधु लाल साहू,महेश साहू,कृष्ण कुमार,पति राम,भारत साहू,भुवन साहू,बंधु साहू,उषा साहू, इंदिया यादव, धनजय साहू,मंगल निर्मल,रूपेंद्र साहू सहित ग्रामीण जन सम्मिलित हुए।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।