मुख्यमंत्री निज निवास मे माननीय मुख्यमंत्री सुपुत्र चैतन्य बघेल जी को पाटन विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत आदर्श ग्राम भोथली में 19 नवम्बर को आयोजित फोक झमाझम डांस सम्मेलन कार्यक्रम में सहृदय आमंत्रण देने भोथली निवासी युवा नेता गोविंदा निषाद जी , अमृत सिंह राजपूत महासचिव युवा कांग्रेस पाटन, थानू साहू जी, नरेश निषाद जी गये थे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चैतन्य बघेल एवं आशीष वर्मा जी ओएसडी छग शासन होंगे।
