Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भूपेश सरकार निरंतर विकास के साथ ग्राम स्वराज की ओर अग्रसर है/अशोक साहू

भूपेश सरकार निरंतर विकास के साथ ग्राम स्वराज की ओर अग्रसर है…अशोक साहू

ग्राम ओदरागहन में 15 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन।

रानीतराई।पाटन विधानसभा के ग्राम ओदरागहन में बहुप्रतीक्षित मांग प्राथमिक शाला भवन दो अतिरिक्त कक्ष (लगभग 15लाख) की स्वीकृति मिली है।जिसका भूमिपूजन मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल जी के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,देवेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जप,रमन टिकरिहा सभापति जप, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,नीलकंठ शुक्ला महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस,रवि सिन्हा सदस्य जप,भोज रघुवंशी सेक्टर प्रभारी,जिनेश जैन सरपंच की गरिमामई उपस्थिति में हुआ।

मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने प्रत्येक ग्रामों में हो रहे विकास कार्यों एवं अंतिम व्यक्ति को स्वावलंबी बनाने की दिशा में हो रहे न्याय के लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं।जप उपाध्यक्ष श्री चंद्रवंशी ने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नित नए आयाम भूपेश सरकार रच रही है।ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किसान,मजदूर,युवा,आदिवासी के साथ महिलाओं के हित में छग सरकार कृत संकल्पित है।आभार प्रधान पाठक ध्रुव सर ने किया।

इस अवसर पर उपसरपंच होमेश साहू,चंद्रहास साहू अध्यक्ष गौठान समिति,लक्ष्मीनारायण गंजीर,अशोक साहू,हेमंत साहू,ओंकार साहू,मंगतू साहू,सालिक साहू, डीगेश साहू,रामदेव साहू,नरेश साहू,हेमलाल साहू, खेमू साहू,नरेश देवांगन,चेला निषाद, पंच,शाला विकास समिति के सभी सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Exit mobile version