ग्राम भंसूली (के) खाद गोदाम एवं गौठान में गतिविधि कक्ष निर्माण का भूमिपूजन
“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” कारन साहू की रिपोर्ट
पाटन- ग्राम भंसूली (के) के बहुप्रतीक्षित मांग खाद गोदाम एवं गौठान में गतिविधि कक्ष निर्माण का भूमिपूजन माननीय मुख्यमंत्री जी श्री भूपेश बघेल जी के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता दिनेश साहू सभापति जप पाटन, विशेष अतिथि महेंद्र वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन,दिनेश साहू महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस पाटन, डॉ के के साहू सेक्टर प्रभारी,तुलसी गैंदलाल डहरिया सरपंच,कमलेश साहू उपसरपंच, रामनारायण साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति के करकमलों से सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू जी ने कहा कि भूपेश सरकार आम जनता एवं किसानों की सरकार है।आज हम सभी जगह किसानों की मांग के अनुरूप खाद गोदाम,शेड निर्माण एवं महिला स्व सहायता समूहों को बाजार से जोड़ने हेतु कार्य करने के लिए गतिविधि कक्ष प्रदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते है।
सभापति दिनेश साहू ने कहा कि छग सरकार किसानों,मजदूरों,महिलाओं एवं नवजवान,भूमिहीन भाइयों के लिए विभिन्न योजना लागू करके ग्राम स्वराज की स्थापना कर रही है।
मंच संचालन दिनेश साहू एवं आभार कमलेश साहू उपसरपंच ने किया। इस अवसर पर यशवंत साहू अध्यक्ष गौठान समिति, नीलमनी साहू पूर्व सरपंच,महेश साहू,बीरेंद्र देवांगन,नरेंद्र साहू,राधेश्याम देवांगन,पूर्णिमा साहू, ओमकुमारी साहू,देवकी साहू,मधु साहू,हुलेश साहू, डेरहा साहू,सागर साहू,चेतन ठाकुर,ओंकार देवांगन पंचगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।