नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी कार्यक्रम, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना जैसी योजनाओं से किसानों, मजदूरों, ग्रामीणों की आर्थिक समृद्धि के द्वार खुला है- जनपद सभापति, समिति अध्यक्ष रमन टिकरिहा
रानितराई- आज वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति डीड़ाभांठा रानितराई में समिति अध्यक्ष जनपद सभापति रमन टिकरिहा ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के सफलतम 4 साल पूरे होने पर समिति में किसान भाइयों को फूलमाला से स्वागत कर, किसान गमछा भेंट कर एवं साल, श्रीफल भेंटकर सम्मान कर धूमधाम से गौरव दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटीविशेष अतिथि के रूप में रमन टिकरिहा, कमलेश नेताम कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, कांग्रेस नेता राजेन्द्र बघेल जी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामचनरण ठाकुर, व अन्य समम्मानित अतिथियों के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
दुर्ग जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री साहू ने आगे कहा कि- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 17 दिसंबर 2018 को कामकाज शुरू किया। उस समय पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित उनके मंत्री लगातार कहते रहे कि किसानों की कर्जमाफी और 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी असंभव है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार बनने के दो घंटे के भीतर ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने, किसानों का कर्ज माफ करने, सिंचाई कर माफ करने जैसे वादे का फैसला लेकर असंभव को संभव कर दिखाया, भूपेश सरकार ने चार साल के कार्यकाल में हर वर्ग को सौगातें ही सौगातें दी है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि- चार साल पहले सरकार ने ऋण माफी का वादा किया जिससे किसानों को सीधा लाभ मिला। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी पर केन्द्र सरकार ने अडंगा लगाया तो राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से इनपुट सब्सिडी दी रही है। पड़ोसी राज्यों में इतना नहीं मिल रहा है। सरकार की पहल से किसानों को उन्नत होने का मौका मिल रहा है। किसान अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दे रहा है। अतिरिक्त आय से किसानों का जीवन सुधर गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों से हमारा राज्य उन्नत हो गया।
समिति अध्यक्ष एवं जनपद सभापति श्री टिकरिहा ने भूपेश सरकार ने कहा कि सरकार बनते ही 10 हजार करोड़ रुपये का किसानों का कर्जा माफ, 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी शुरू हुआ, बस्तर के लोहंडीगुड़ा में 1707 किसानों की 4200 एकड़ अधिग्रहित भूमि भी लौटाई। नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी कार्यक्रम, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना जैसी योजनाओं से किसानों, मजदूरों, ग्रामीणों की आर्थिक समृद्धि के द्वार खुले हैं। गौठानों को रूरल इंजीनियरिंग पार्क बनाने जैसी योजनाओं से लाखों महिलाओं को रोजगार मिला है, आदिवासियों को तेंदूपत्ता संग्रहण दर 2500 रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 4000 रुपए मानक बोरा करने और समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले लघु वनोपजों की संख्या 7 से बढ़ाकर 65 करने से आदिवासियों के जीवन में खुशहाली आई है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के कोषाध्यक्ष कमलेश नेताम कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में यह छत्तीसगढ़ के इतिहास में गौरवपूर्ण रहेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए सौगात दी है। कोरोना काल जैसे वैश्विक संकट के बावजूद राज्य का सर्वांगीण विकास करने के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने पूरे देश में सर्वोत्तम राज्य सरकार की छवि गढ़ने में कामयाब रही है।
कांग्रेस नेता राजेन्द्र बघेल ने कहा कि भूपेश सरकार बनने के बाद, 2500 रु. प्रति किविंटल में धाम खरीदी हो रहा है, 400 यूनिट बिजली बिल हाफ हुआ है, आदिवासियों को तेंदूपत्ता संग्रहण दर 2500 रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 4000 रुपए मानक बोरा करने और समर्थन मूल्य पर खरीदे आज हमारे छत्तीसगढ़ में गोबर से वर्मी कंपोस्ट बन रहा है जो खेती के लिए उत्तम है। गोठान के माध्यम से गोबर गैस और बिजली बनाने का भी प्रयास कर रहे हैं। गोठान में महिलाओं को भी काम दिया जा रहा है। प्रदेश का इको सिस्टम अच्छा हो रहा है, गोबर से लकड़ी बना रहे हैं जिससे पर्यावरण सरंक्षण भी हो रहा है, ऐसा काम पूरे दुनिया में किसी ने काम नहीं किया है।
इस अवसर पर समिति प्रबंधक सुभाष वर्मा, सालिक वर्मा सहायक प्रबन्धक, रूपचन्द ठाकुर कार्यालय लिपिक, उमाकान्त साहू शाखा प्रबन्धक, अन्य कर्मचारियों में चंद्रकांत वर्मा सेल्समैन, देव कुमार यादव, राहुल ठाकुर, प्रभुराम यादव, सुरेश यादव, किसानों में बालमुकुंद वर्मा, कांग्रेस नेता धनंजय वर्मा, गेंद लाल यादव, कांग्रेस नेता सत्यनारायण टिकरिहा, ईश्वर वर्मा पूर्व सरपंच असोगा, खेलन जोशी, तोमन साहू, नारद साहू, धनेश सिन्हा, रामप्रताप वर्मा, संतोष पटेल सीताराम ठाकुर, शत्रुहन वर्मा पूर्व सरपंच असोगा, तेज बहादुर खरे सरपंच ग्राम औसर, शंकर निषाद, जगत निषाद, दानी ठाकुर, शत्रुहन यादव, राकेश निर्मलकर, धर्मेंद्र वर्मा, द्रोपती साहू पूर्व उपसरपंच, भुनेश्वर विश्वकर्मा, तुलाराम साहू, एनएसयूआई पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आयुष टिकरिहा, सौरभ वर्मा, योगेंद भारदीय, सहित अन्य कृषक गण उपस्थित रहे।