भालू के हमले से ग्रामीण बुरी तरह जख्मी* *संजीवनी एक्सप्रेस के मदद से लाया गया चिकित्सालय* *उपचार के बाद

भालू के हमले से ग्रामीण बुरी तरह जख्मी* *संजीवनी एक्सप्रेस के मदद से लाया गया चिकित्सालय* *उपचार के बाद


सुरजपुर प्रेमनगर के बकालो जंगल में भैंस चराने गए एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी एक्सप्रेस मौके पर पहुंचा और उसके ईएमटी ने तत्काल प्राथमिक उपचार कर मानवता का परिचय देते हुए पायलट की मदद से तुरंत चिकित्सालय पहुंचाया जिससे उसका समुचित इलाज हो सका है,घायल ग्रामीण की स्थिति अभी सामान्य है।

the
मिली जानकारी के अनुसार बकालो माझापरा का 60 वर्षीय लक्ष्मण सिंह गुरुवार को सुबह भैंस चराने जंगल गया था इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।आसपास के लोगों ने उपचार के लिए संजीवनी एक्सप्रेस को सूचना दी जिससे मौके पर पहुंचे ईएमटी रवि भास्कर कुशवाहा ने तत्काल प्राथमिक उपचार कर संजीवनी के पायलट राजकुमार राजवाड़े की मदद से उसे प्रेम नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां उसका समुचित इलाज किया जा रहा है।घायल ग्रामीण की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।