✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद
गरियाबंद-भारतीय दलित साहित्य अकादमी साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा गरियाबंद जिले के गरियाबंद के शिक्षक सम्मानित भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली के द्वारा 38 वा राष्ट्रीय दलित साहित्य सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया दो दिवसीय कार्यशाला में प्रथम दिवस सम्मान समारोह तथा द्वितीय दिवस संविधान एवं दलित उत्थान हेतु साहित्यकारों का योगदान पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में श्री रमेश चंद्र रतन चेयरमैन पीएससी रेलवे बोर्ड, डॉ सोहनपाल सोनाक्षर अध्यक्ष राष्ट्रीय दलित साहित्य अकादमी, उपाध्यक्ष श्री आत्माराम ,श्री सुभान कनाडी ,पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री संतप्रेय गौतम ,श्री जीआर बंजारे, निरंजन बीसी मेंबर ऑफ पार्लियामेंट राज्यसभा उड़ीसा, नेपाल के युवराज श्री नीरज राय एवं श्री सत्यनारायण सिंह पूर्व सांसद उपस्थित रहे।
गरियाबंद जिले के प्रतिभाशाली शिक्षक व साहित्यकार श्री कमल किशोर ताम्रकार श्री देव शरण साहू एवं श्री अवतार सिन्हा को गरिमामई समारोह में दलित साहित्य तथा शिक्षा की दायित्वों के ऊंचे पायदान पर योगदान की सराहना करते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले अवार्ड 2022 से नवाजा गया। ज्ञात हो कि इन शिक्षकों के द्वारा नवाचारी खेल खेल में शिक्षा तथा सरल पद्धति द्वारा अध्यापन कार्य के कारण व स्मार्ट टीचर के रूप में क्षेत्र में जाने जाते हैं।
उक्त अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी एस चौहान ,श्री श्याम चंद्राकर जिला समन्वयक समग्र शिक्षा गरियाबंद ,श्री आरआर सिंग विकास खंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर , श्री एस के नागे बीआरसीसी मैनपुर, संकुल प्राचार्य श्री वरुण चक्रधारी, श्री वासुदेव नेताम, श्री आलोक वाघे,संकुल समन्वयक श्री सुभाष पांडेय ,श्री भागीरथी नागेश,श्री भूषण पांडे श्री अनंतराम नागेश,शिक्षक श्री उमेश श्रीवास ,श्री टीकम सिन्हा ,श्री मुन्नालाल देवदास ,श्री संतोष तारक ,श्री संतोष साहू ,श्री टेकराम साहू श्रीमती लता बेला मोंगरे एवम श्री अनिल अवस्थी ने बधाई दी है।