भाजयुमो ने किया बिजली कार्यालय का घेराव

 

सुरक्षानिधि के नाम पर बेहतहासा बिल वृद्धि का विरोध  

गरियाबंद। प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल में सुरक्षा निधि के नाम पर बेतहाशा वृद्धि के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आनंद ठाकुर के नेतृत्व में बिजली दफ्तर का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बिजली ऑफिस घेराव से पूर्व भाजयुमो कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में नगर के तिरंगा चौक से रैली की शक्ल में राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिजली ऑफिस पहुंचे। जिन्हें बिजली ऑफिस परिसर के बाहर गेट में रोक लिया गया। जिस पर भाजपा कार्यकर्ता ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात किए गए थे। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के सुरक्षा निधि में बेतहाशा वृद्धि को कम करने का ज्ञापन राज्यपाल के नाम बिजली विभाग के जेई संजय दीवान को सौंपा गया।

इस दौरान भाजपा युवा नेता आशीष शर्मा, मुकेश दासवानी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आनंद ठाकुर ने कहा कि राज्य की जनता को कांग्रेस सरकार ने सिर्फ ठगने का काम किया है। बिजली बिल हाफ का वायदा किया था, लेकिन बिजली बिल में सुरक्षा निधि के नाम से अधिक बिजली बिल दिया जा रहा है। जिसके विरोध में बिजली ऑफिस का घेराव किया गया और इसे कम किए जाने का ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौंपा गया।

घेराव कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता पवन कुटारे, भाजपा युवा नेता आशीष शर्मा, अनूप भोंसले, मुकेश दासवानी, सलीम खान, सालिक राम निषाद, धनंजय नेताम, युगल समदरिया, तोरण सागर, प्रतीक तिवारी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आनंद ठाकुर, राज डे, दीपक तिवारी, भीम साहू, सेवक निषाद, मनीष यादव, शिव डोंगरे, अविनाश दीवान, कुंदन, चंदन, शिवांग त्रिपाठी , तुषार सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।