भाजपा चल रही अंग्रेजों के नक्शे पर, उसे किसान और विरोध पसंद नहीं -CM बघेल

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लखनउ दौरे पर लगा दी गई रोक, सीएम बघेल ने दिल्ली में पत्रकार वार्ता की और भाजपा की राजनीति को अंग्रेजों से प्रेरित बताया है

ब्यूरों रिपोर्ट “छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”

दिल्ली- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली पहुंचने के बाद वहां कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता की. इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि कल लखीमपुर की घटना हुई, उससे पूरा देश आंदोलित है. सबने देखा कि इस घटना से किस तरह किसानों के साथ बर्बरता की गई. गोलियां चलाई गईं. गाड़ियां जलाई गईं. और किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दी गईं. दरअसल, यह शुरू से भारतीय जनता पार्टी की सोच रही है।

भाजपा को किसान बिल्कुल पसंद नहीं

वहीं श्री बघेल ने भाजपा के ऑफिसियल पोस्ट पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के ऑफिसियल पोस्ट में हमारे जो किसान नेता हैं राकेश टिकैत, उनको किस नाम से, किस भाषा से पुकारा गया ये सब जानते हैं. इतना ही नहीं लखीमपुर की इस घटना से ये बात तय हो गई कि भाजपा को किसान बिल्कुल पसंद नहीं. विरोध के स्वर को भाजपा कतई पसंद नहीं करती. यह एक तानाशाही रवैया है. प्रियंका गांधी को सीतापुर में ही रोक लिया गया. क्योंकि मैं ऑब्जर्वर हूं, इसलिए मुझे एआईसीसी से निर्देश आया कि मैं वहां जाउं।

भारतीय जनता पार्टी अंग्रेजों से प्रेरणा लेकर ही ऐसी राजनीति कर रहा है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सही मायने में कहा जाए तो भारतीय जनता पार्टी अंग्रेजों से प्रेरणा लेकर ही ऐसी राजनीति कर रहा है. आपको याद होगा कि 1917 में गांधी जी ठेका खेती का विरोध करने चंपारण गए थे. 1919 का जलियांवाला बाग भी कोई भूला नहीं होगा. 1921 में शांतिगंज में भी अंग्रेजों ने गोलियां चलाई थीं, जिसका विरोध करने नेहरू जी रायबरेली गए थे।

खट्टर और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पर भी भूपेश ने साधा निशाना

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि ये जो आंदोलन है, वह तीन काले कानून के विरोध में पूरे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हुए. इन राज्यों के अलावा अन्य प्रदेशों में भी इसका विस्तार हुआ. विधानसभा में भी इन तीन काले कानूनों के विरोध में पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में प्रस्ताव पारित किये गये. लेकिन यह भाजपा की हठधर्मिता है. खासकर खट्टर साहब ने जो कहा कि किसान आंदोलनकारियों के खिलाफ लाठी भांजो, जेल जाओ और बड़े नेता बन जाओ. वहीं लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सुधर जाओ नहीं तो हम सुधार देंगे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।