मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पैतृक गॉव कुरुदडीह में किया यात्रा का समापन भाजपा समर्थक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने की श्री बघेल का लच्छेदार माला पहनाकर जोशीला स्वागत, फोड़े पटाखे उतरी आरतियां
“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” संतोष देवांगन
पाटन- सांसद विजय बघेल का 5 दिवसीय जन जागरण पदयात्रा का अंतिम दिन रहा आज की यह पदयात्रा सुबह ग्राम सांकरा से आरम्भ हुआ जो मोतीपुर, खम्हरिया, पाहंदा, बटंग होते मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के पैतृक ग्राम कुरूदडीह पहुंचा। जहां भाजपा समर्थकों ने सांसद विजय बघेल का जमकर स्वागत किया। और सांसद विजय बघेल व् अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन में राज्य सरकार के दोगलेपन वादाखिलाफ़ी के बारे में आम जनता को जानकारी देते हुए भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार को जमकर कोसे।

आज के इस पदयात्रा के दौरान सांसद विजय बघेल व उनकी पूरी पार्टी दोपहर भोज के लिए खम्हरिया में ठहरे जहां सभी पदयात्री भोजन कर ग्राम खम्हरिया में गांव के बीच चौराहे पर दुर्गा पंडाल के पास ग्रामीणों को सम्बोधित किया। सम्बोधन के पहले ग्रामीण और भाजपा समर्थक कार्यकर्ताओं ने श्री बघेल का लच्छेदार बड़ी माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया तत्पश्चात उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित किया। इस पांचदिवसीय पदयात्रा में ग्रामीण बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया सभी गाओं में पदयात्रा के दौरान अच्छी भीड़ देखने को मिली वही विभिन्न समस्याओं को लेकर जनता सांसद के नजदीक पहुंचे जहां सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने उन्हें आश्वासन भी दिया वहीँ भाजपाइयो को क्षेत्र के जनताओं से स्नेह /सहयोग और अपना दुलार दिखाते हुए सांसद विजय बघेल का जोरदार स्वागत भी किया।
ग्राम खम्हरिया के ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने राज्य में बैठी कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफ़ी की बाते करते हुए कहाँ की प्रदेश में जब से भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार बनी है तब से राज्य के सभी जिलों कस्बों में अवैध, शराब , गांजा बिक्री धड़ल्ले से चल रही है। कोरोना वायरस से लोग मर रहे थे तो भूपेश बघेल घर घर जाकर और ऑनलाइन शराब बेचने में लगे रहे यह कैसी जनता हितेषी सरकार है जिन्होंने 60 रूपये पौवा दारू को 90 रूपये में बेच रहा है। गंगा जल को हाथ में लेकर शराब बंदी की कसम खाने वाले कांग्रेस की दोगली सरकार मौत के छाए बादल के निचे शराब की गंगा बहा रही थी। जिसके कारन प्रदेश में असामाजिक तत्वों का बोल बाला है। महिलाए सुरक्षित नहीं है राज्य में चारों ओर मुनाफाखोरी, भ्रष्टाचार, अपने चरम पर है प्रशासन मनमानी की मनमानी और उदाशीनता के चलते ग्रामीण , किसान, मजदुर, गरीब सभी परेशान है।

सांसद बघेल ने सभा को सम्बोधित करते हुए ग्रामीणों से पूछा की तुहर गांव के मतदाता तुहर गांव के निवासी तुहर विधायक अउ तुहार प्रदेश के मुख्या भूपेश बघेल ह मुख्यमंत्री बने के बाद ओ हर के बार ले ए खम्हरिया ल झांके ब आए हाबे, तभी ग्रामीणों ने हस्ते हुए कहा की ओला अपन गांव बर फुरसत नहीं हे मतलब ह निकल गे त काबर झांके ल आही दाऊ ह… चुनाव जीतिस लड्डू म तौले रहेन अब झांके ल नहीं आए हाबे…
वही खम्हरिया में भोजन कार्यक्रम के बाद “छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सांसद श्री बघेल ने कहाँ की कांग्रेसियों को मेरा जनजागरण पदयात्रा रास नहीं आ रही है वे नहीं चाहते की कोई उसके बुरे कर्मों की भांडा न फोड़ दे, हमने दोगला कांग्रेस के दोगलापन को जनता को बताने नवरात्र में इसलिए प्रारम्भ किया क्योंकि इसी नवरात्र में माँ दुर्गा असुरों और अधर्मियों का अंत कर सच्चे लोगों की रक्षा करती है इसलिए माँ दुर्गा की कसम खा कर हमने भी असुर अहंकारी रूपी कांग्रेस सरकार को राज्य से खदेड़ने के और राज्य में फैली अराजकता, भय, भ्रष्टाचार, अन्याय को ख़त्म कर राज्य की भोले भाले जनता की रक्षा करने और उन्हें न्याय दिलाने संकल्पित होकर जन जागरण पदयात्रा का आयोजन किया गया है. और हमारा यह आयोजन/संकल्प कांग्रेस सरकार और कांग्रेसियों की गले का फांस बन गई है इसलिए वे हमारे इस पदयात्रा के दुष्प्रचार में लगे है। इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। कहावत हे हाथी चले बाजार-कुकुर भोके हजार , इसलिए हम जनता को जगाने संकल्प लेकर अपने पदयात्रा पर चल रहे है तो रास्ते में कोई तो भोके गा ही भाई …
