Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भागवत कथा सुनने का पुण्य सौभाग्यशाली को मिलता है-पंडित युवराज पांडे

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

देवभोग-भागवत कथा श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के कथा का श्रवणपान करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई कथा का वाचन कर रहे प्रवचनकर्ता आचार्य कथावाचक रामानुज पंडित युवराज पांडे के मुख से कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हुए आज के कथा प्रसंग में प्रवचनकर्ता आचार्य कथावाचक रामानुज पंडित युवराज पांडे ने प्रेस वार्तालाप पर छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ को बताया कि भागवत कथा सुनने का पुण्य हर किसी को नहीं मिलता। इसका लाभ उसी को मिलता है जो सौभाग्यशाली हैं।

भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि जो जैसी करनी करेगा, वह वैसा ही फल पाएगा। अपने कर्म को भगवान की इच्छा पर छोड़ दो जो भी होगा अच्छा ही होगा। उन्होंने आगे यह भी काहा कि संत सत्संगों के माध्यम से समय-समय पर इस समाज को सत्य का मार्ग दिखाते हैं। कलियुग में सत्संग के द्वारा आसानी से भगवान को प्राप्त किया जा सकता है लेकिन इसके लिए मानव के मन में पवित्र विचारों का संचार होना जरुरी है। भगवान कण-कण में विराजमान हैं। अज्ञानता वश मनुष्य सन्मार्ग से भटक गया है किसी पर कितना संकट पड़े मनुष्य को अपना धर्म नहीं छोडना चाहिए क्योंकि धर्म की हमेशा विजय होती है। साथ ही धर्म हमारी रक्षा भी करता है। अगर भक्त की भक्ति में शक्ति है तो परमात्मा को भक्त की इच्छा पूरी करने के लिये विवश होना पडता है। आज का कथा सुनने देवभोग वासी के भक्तों ने जय जगन्नाथ बोल कालिया हरे कृष्णा हरे रामा का स्मरण करते हुए भागवत का प्रभु के चरणों में शीश झुका कर आनंद प्राप्त किए दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की लगी हुई थी भीड़

Exit mobile version