संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के पांचवा दिन कृष्ण जन्मोत्सव पर निकाली झांकी।
मनोज साहू मटंग
पाटन / विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम इंदिरा-नगर मटंग में श्रीमद भागवत कथा आयोजन का पांचवा दिन था ! कथा के पांचवें दिन नन्द बाबा के घर श्री कृष्ण जन्म हुआ। ततपश्चात जन्मोत्सव पर सुन्दर झांकी निकाली गई। कथा वाचन पं.संजय दुबे ठकुराईन टोला पाटन के श्रीमुख से कथा बताई जा रही है ।साथ ही भागवत कथा में सुन्दर झांकी के माध्यम से श्रोतागण को मनोरंजन भी किया जा रहा है।
विदित हो नौ दिवस चलने वाली श्रीमद भागवत कथा संगीतमय होने के कारण श्रोतागण आनंद से झूमकर कथा परायन कर रहे है। अभी कुछ दिन पूर्व मटंग ग्राम में पटेल परिवार के द्वारा देवी भागवत कथा सम्पन्न हुआ था। इस आयोजन में भाठा पारा तथा ग्रामवासी मटंग के सहयोग से आयोजन हो रहा है।इस अवसर पर सरजू साहू,बलदु साहू,खेमलाल निर्मलकर,ओंकार यादव,रमेश वर्मा,तुलसी राम साहू,धर्मेंद्र बंछोर,पोशू राम निर्मलकर, मनोज साहू, दाऊ लाल साहू,घनश्याम पटेल, विनोद सेन, रुपचंद देवांगन,सहित सैकड़ों कथा प्रेमी उपस्थित रहे।