भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने चौपाल लगाकर सुना लोगों का समस्या
कोरिया सोनहतक्षेत्र मे बह रही विकास की गंगा क्षेत्रीय विधायक कमरो अपने विधानसभा मे हमेशा रहते है एक्टिव जनता की समस्या की जानकारी होते ही जल्द होता है समाधान विधायक कमरो कार्यशैली से जानता है खुश*
सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक माननीय गुलाब कमरो जी आज दो दिवसीय (क्षेत्रीय भ्रमण) जनसंपर्क के पहले दिन विभिन्न ग्रामों में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी मांग एवं समस्याओं को त्वरित निराकरण करने आश्वासन दिए तथा विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किए
1-ग्राम पंचायत सोनहत के उरांव पारा में निर्माण होने वाले सीसी सड़क लागत 5.20 लाख का भूमि पूजन
2-ग्राम पंचायत कैलाशपुर के ग्राम ओरगई में निर्माण होने वाले सीसी सड़क लागत 5.20 लाख का भूमि पूजन
3-ग्राम पंचायत केशगवां में हनुमान मंदिर के पास सांस्कृतिक शेड निर्माण लागत 2 लाख तथा वार्ड नं. 06 (सूर्यवंशी पारा) में सांस्कृतिक शेड निर्माण लागत 1.50 लाख का भूमि पूजन
4- ग्राम पंचायत बेलिया में 3 लाख रुपये के लागत से निर्माण हुए देवगुड़ी का लोकार्पण किए
5-ग्राम पंचायत कछाड़ी के ग्राम लोलकी में 5.20 लाख के लागत से बनने वाले सीसी सड़क निर्माण कार्य का किए भूमि पूजन
माननीय विधायक जी जन चौपाल में छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों से योजनाओं का आधिक से अधिक लाभ लेने अपील किए