‘भय भूख भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ भाजपा का जन जागरण पदयात्रा की हुई शुरुआत

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” करन साहू की रिपोर्ट

पाटन- भय भूख भ्रष्टाचार आतंकवाद के विरोध में छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जन जागरण पदयात्रा लेकर बेलौदी से प्रारंभ कर ग्राम गब्दी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग अपने बीजेपी कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों और कला जत्था के कलाकारों सहित आज जनजागरण पद यात्रा में आगे बढ़ते हुए ग्राम भरर ,ग्राम करेला ,ग्राम डीघारी ,ग्राम औसर ,ग्राम रानितराई व ग्राम असोगा पहुंचे जहां अभी भोजन पश्चात रात्रि विश्राम करेंगे। श्री विजय बघेल के इस यात्रा का स्वागत करने हर गांव में भाजपा कार्यकर्ता जन जागरण पद यात्रा का तैयारी कर स्वागत में लगे है।

बतादे की मुख्यमंत्री के पैतृक गांव बेलौदी में ‘भय भूख भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ हो रहे छत्तीसगढ़ में अत्याचार के खिलाफ ‘गूंजा भाग भूपेश भाग, आग लगी है आग’ का नारा लगाते हुए सांसद विजय बघेल ने आज से अपनी पांच दिन की जनजागरण पदयात्रा की शुरुआत की।

सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री के गृह ग्राम बेलौदी में अपने कुलदेवता की पूजा अर्चना कर बेलौदी में आयोजित सभा को संबोधित किया। और पदयात्रा कि शुरुआत कर ग्राम बेलौदी, गब्दी, भरर, करेला, पहुंचे इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के ‘भय भूख भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

इस अवसर पूर्व पूर्व मंत्री दयालदास बघेल जी जिला मंत्री ललित चन्द्राकर, भाजपा नेत्री पुष्पा साहू , भाजपा विधायक दल के स्थायी सदस्य जितेंद्र वर्मा, शैलेन्द्री मंडावी, सरपंच कविता वर्मा, जिला पंचायत सदस्य मोरध्वज मोनू साहू जी हर्षा चन्द्राकर,मण्डल अध्यक्ष् लोकमनी चन्द्राकर, लालेश्वर साहू, खेमलाल साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय बघेल, भिलाई जिला महामंत्री शंकर लाल, राजेश चन्द्राकर, अखिलेश मिश्रा, उत्तरा सोनवानी, खिलेश मार्कण्डेय, दिलीप कुर्रे, खिलावन वर्मा, प्रकाश चन्द्राकर, निक्की भाले, राजेश वर्मा, पवन शर्मा, पोसुराम निर्मलकर, लालाराम, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, दीपंक चन्द्राकर, पप्पू चन्द्राकर, होरी लाल देवांगन, सहित अन्य मौजूद भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी गण सम्मानित कार्यकर्ता का पद यात्रा में सम्मिलित हुए।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।