क्राइम रिपोर्ट – “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”
भाटापारा- मारपीट से परेशान मौसी ने अपने देवर और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने ही भतीजे को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने इस मामले में मौसी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है। दरअसल 10 अक्टूबर को ग्राम खमरिया मिरगी रेलवे पटरी के पास एक युवक की लाश मिली थी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त भाटापारा के सदर वार्ड के रूप में की गई। साथ ही जांच के दौरार मौके से कुछ दूरी पर ही एक बाइक भी बरामद की गई। पुलिस ने जब बाइक के बारे में जानकारी जुटाई तो पुलिस को पता चला कि, ये वाहन धीरज नाम के व्यक्ति की है। पुलिस ने संदेह के आधार पर धीरज यदु और उसके साथी वासू कुर्रे को अर्जुनी षराब भटटी से पकड़ा गया।