करन साहू की रिपोर्ट
नगर पालिका परिषद कुम्हारी में मनाया गया हर्षउल्लाश के साथ विजय दशमी का पर्व आप को बता दे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी इस के।कार्यक्रम में शिरकत किये मुख्यमंत्री जी ने अपने उध्बोधन में कहा माँ कौशल्या का मायका है छत्तीसगढ़ अउ भगवान राम छत्तीसगढ़ के भाजा माने हमर भाचा इस लिये हम लोग अपने भाजा को प्रणाम करते विजय दशमी का पर्व असत्य पर सत्य का विजय का महापर्व है आप सबको दशहरा की बहुत बहुत बधाई।
बतादे की स्टेशन चौक से महामाया मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी ने की, इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के osd माननीय मनीष बंछोर जी ,नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर जी ,उपाध्यक्ष रविकुमार जी ,ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत जी ,मनहरण यादव जी ,थानेश पटेल जी ,महेश सोनकर जी ,शांति टनडन जी ,नीतू रावते जी ,यूजेन्द्र साहू जी ,सती यादव जी, ओमप्रकाश यादव जी ,लेख राम साहू जी ,रीना साहू जी सहित नगर के गणमान्य नागरिक गन उपस्थित रहे मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जितेंद्र कुशवाहा जी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
