Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भंसुली (के)में मछुआ महिला स्वसहायता समूह को नाव, आइसबॉक्स एवं जाल वितरण किया गया

भूपेश सरकार प्रत्येक वर्ग का विकास कर रही है…देवकुमार निषाद

_भंसुली (के)में मछुआ महिला स्वसहायता समूह को नाव, आइसबॉक्स एवं जाल वितरण किया गया।_

रानीतराई।ग्राम भंसुली (के)में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदत्त डीएमएफ फंड से स्वीकृत नाव, आइस बॉक्स एवं जाल वितरण में मुख्य रूप से देवकुमार निषाद सदस्य मछुआ कल्याण बोर्ड छग शासन,अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,देवेन्द्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जप,दिनेश साहू सभापति, रमन टिकरिहा सभापति जप के करकमलों से पूजा अर्चना कर प्रदान किया गया।
देवकुमार निषाद सदस्य मछुआ कल्याण बोर्ड ने अपने उद्बोधन में आज हमारे समाज को सहयोग भूपेश बघेल जी के सरकार द्वारा दिया जा रहा है,इससे हम सबको काम,आर्थिक मजबूती एवं सम्मान मिल रहा है।पूर्ववर्ती सरकार ने निहत्था एवं असहाय बना दिया था,लेकिन विगत तीन वर्षों में आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिला है,जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं।
सभी अतिथियों ने भूपेश सरकार की सराहना करते हुए नाव, आइसबॉक्स, जाल को महिला स्व सहायता समूह के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए।
इस अवसर पर दिनेश साहू महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस, डॉ के के साहू सेक्टर प्रभारी,महेश साहू, तुलसी डहरिया सरपंच, कमलेश साहू उपसरपंच,बीरेंद्र देवांगन,दानी तारक,राधेश्याम देवांगन,नीता सोनवानी,ओमेश्वरी तारक,रेवती तारक,सरस्वती तारक,मोंगरा,प्रतिमा, अनुसुइया,सुनीता तारक,समलिया,हेमंत तारक,भारत साहू,नरेश देवांगन,महावीर निर्मल

Exit mobile version