*बौद्धिक संपदा अधिकार पर कार्यशाला संपन्न*
पाटन।
शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन में बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कैपेसिटी बिल्डिंग सेल के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में डॉ अमित दुबे (CGCOST) आमंत्रित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बी.एस. छाबड़ा प्राचार्य (शासकीय महाविद्यालय पाटन) ने की। अपने उद्बोधन में अध्यक्ष महोदय ने बौद्धिक संपदा अधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में बौद्धिक संपदा अधिकार के अर्थ, प्रकार, अधिनियम तथा प्रक्रियाओं को समझाते हुए अतिथि वक्ता ने श्रोताओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया छात्रा कु. माधवी वर्मा एवं डॉ आर.के. वर्मा ने फीडबैक दिया कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ शोभा श्रीवास्तव, रुखमणी साहू एवं समस्त स्टाफ मेंबर तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेष कुमार मिश्रा ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ साधना रहटगाँकर (समन्वयक आइ.क्यू.ए.सी) ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में तकनीकी सहायक के रूप में रेमन सिन्हा का विशेष योगदान रहा।