मध्यप्रदेश- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बेसहारा बच्चों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। यदि ऐसे बच्चों की सेवा करने का हर कोई प्रण ले तो कोई भी बच्चा बेसहारा नहीं रहेगा। यह एक पवित्र कार्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान चिल्ड्रन शेल्टर होम नित्य सेवा भवन की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नित्य सेवा संस्था बच्चों में जुनून और आत्म-विश्वास बढ़ाने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बालक-बालिकाओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियाँ किसी प्राइवेट स्कूल के बच्चों से कम नहीं हैं। यह शेल्टर होम आश्रम जैसा है। जो बच्चों की जिंदगी को नई दिशा देने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने यहाँ पढ़ने वाले बच्चों एवं संस्थापकों को शुभकामनाएँ दीं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार अनाथ बच्चों की देखरेख के लिए कृत-संकल्पित है। कोई भी बच्चा सड़क पर भीख मांगता नहीं भटके, इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। नित्य सेवा संगठन बच्चों के जीवन को सार्थक बना रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी एक कल्पना है कि मध्यप्रदेश की धरती पर बेटी लखपति पैदा हो, इसलिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई गई है। हमारी कोशिश होगी कि बेसहारा बेटियों को भी लाड़ली लक्ष्मी योजना में शामिल कर लिया जाए।
पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, सेवा निवृत्त आईपीएस एवं संस्था की संस्थापक सुश्री आशा गोपाल सहित संस्था के सदस्य और छात्र-छात्राएँ उपस्थित थीं।
