बेमेतरा के बेरला में सांसद विजय बघेल हुए लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्य में सम्मिलित

दुर्ग सांसद विजय बघेल अपने संसदीय क्षेत्र के बेरला मण्डल अध्यक्ष बलराम पटेल के गृहग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यो का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

“ब्यूरों रिपोर्ट-छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”

दुर्ग- दुर्ग लोकसभा सांसद माननीय विजय बघेल अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरला मण्डल के अध्यक्ष बलराम पटेल के गृहग्राम पंचायत सूरजपुरा में विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के लिए सम्मिलित। जहां पर उन्होंने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल की अध्यक्षता में कार्यक्रम में शामिल होकर स्थानीय ग्राम पँचायत को 03 लाख रुपये की सामुदायिक भवन एवं 01 लाख रुपये का मंच का लोकार्पण के साथ गाँव मे जलजीवन आधारित सोलरपम्प के लिए करीब 24.14 लाख रुपये, सार्वजनिक शौचालय के लिए 4.40 लाख रुपये, पचरी निर्माण के लिए 2.64 लाख रुपये व नाली निर्माण के लिए 1.75 लाख की सौगात देकर विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।

क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के बीच मंच पर दुर्ग सांसद ने दिया जोरदार भाषण

इस अवसर पर सांसद एवं पूर्व विधायक की ओर से गाँव की 98 महिलाओं को केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर प्रदान किया। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत बेमेतरा की अध्यक्षा-सुनीता/हीरालाल साहू, सांसद प्रतिनिधि-पुष्पा देवी साहू, जनपद सदस्य-केसर राजेश सोरी, संजीव तिवारी (पूर्व अध्यक्ष ज़िला सहकारी समिति देवरबीजा) शामिल रही।यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत सूरजपुरा में आयोजित हुई। जिसमें माटी के महिमा नामक छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल,वरिष्ठ नेता रघुनंदन तिवारी,कैलाश शर्मा,प्रीतम चंदेल,महामंत्री गौकरण साहू,डोमेन्द्र राजपूत,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य गोवेन्द्र पटेल,राहुल टिकरिहा,मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत, जनपद सदस्य गण ,ग्रामीण पदाधिकारी भाजपा बेरला मंडल के समस्त मोर्चा के अध्यक्ष गण,जिला व मंडल के समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व सम्मानीय कार्यकर्ता बंधु व समस्त ग्राम वासी मौजूद थे।

Chhattisgarh24News.Com के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें 👇

 https://whatsapp.com/channel/0029Va4mCdjL7UVLuM2mkj0Q 
RELATED ARTICLES

Video News

विधानसभा चुनाव 2023

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।